Education
गोरखपुर विश्वविद्यालय 15 मई तक बंद, अब नहीं चलेंगी आनलाइन कक्षाएं
गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय आगामी 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगा। यहां तक कि आनलाइन कक्षाएं भी नहीं संचालित होंगी।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह के आदेश पर इस बाबत निर्देश शनिवार की शाम कुलसचिव डा. ओमप्रकाश ने जारी कर दिया। कुलसचिव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय शासन की मंशा के अनुरूप लिया गया है। अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग की ओर से आए पत्र में विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों को 15 मई तक बंद करने के शासन के फैसले के विषय में अवगत कराया गया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय का यह निर्णय सम्बद्ध महाविद्यालयों पर भी लागू होगा।