Corona virus vaccination
Covid-19
National
Union health ministry
देश में अब तक 18-44 साल के 59 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका- स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली । देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि 17 मई को रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,44,22,218 खुराक लगायी गयी हैं. अब तक दी गई खुराकों में से 96,58,913 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,52,200 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है. साथ ही, अग्रिम मोर्चे के 1,44,97,411 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 82,16,750 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.
टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,76,53,924 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 92,39,392 लोगों को दूसरी खुराक भी लगायी गयी है. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,46,60,900 लोगों को पहली खुराक और 1,79,10,024 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 122वें दिन 17 मई को टीके की 14,79,592 खुराक दी गईं.
वहीं, टीकाकरण के दौरान केंद्रों में भीड़भाड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार से ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई. गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश के पहले ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र नोएडा ईस्ट गेट डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए गए हैं. ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र में लोग अपनी कार में बैठे-बैठे टीका लगवा सकते हैं.