UP news
Uttar Pradesh News
लखनऊ : नये वाहन स्वामी वीआईपी नम्बरों के लिए 19 मई से करेंगे ऑनलाइन पंजीकरण
लखनऊ । परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ में नये वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) 19 मई से शुरू करेगा। इस बार नई सीरीज यूपी 32 एमसी से शुरू होगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि नये वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) 19 मई से शुरू होगा। इस बार नई सीरीज यूपी 32 एमसी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की बेवसाइट parivahan.gov.in/fancy पर 19 मई की सुबह दस बजे से नये वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। यूपी 32 एमसी की नई सीरीज में इस बार अलग-अलग चार श्रेणियों के नम्बर होंगे। इन वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए वाहन स्वामी बुधवार सुबह 10 बजे से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने वाले वाहन स्वामी ही वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन नीलामी बोली में हिस्सा ले सकेंगे