Headlines
Loading...
वाराणसी : जनपद में अभी एल-2 अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली

वाराणसी : जनपद में अभी एल-2 अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली

वाराणसी. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम होने से अब अस्पतालों में अधिकतर बेड खाली होने लगे हैं।  मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक एल-2 अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं। इसमें निजी अस्पतालों की संख्या अधिक है।

विगत एक हफ्ते से बेड खाली होने से अब अस्पतालों ने कोविड इलाज से हटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें छह निजी अस्पताल सामने आये हैं। तीन दिन पहले आशीर्वाद अस्पताल सूची से हट गया है। बता दें कि कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए जिले में 51 निजी अस्पताल आवंटित हैं। 51 निजी और आठ शासकीय अस्पतालों को मिलाकर 1670 में 1297 बेड खाली हैं।

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए तय एल-3 बेड भी करीब 60 फीसदी तक खाली हैं। सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक निर्धारित 764 बेड में 452 खाली रहे। इसमें निजी अस्पतालों की संख्या अधिक है। हालांकि शासकीय अस्पतालों में अब भी ज्यादातर बेडों पर मरीज भर्ती हैं।