Headlines
Loading...
नई दिल्ली: मात्र 2 किलोमीटर ले जाने के लिए एंबुलेंस ड्राइवर ने कोरोना मरीज के परिजन से मांगे 8,500 रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली: मात्र 2 किलोमीटर ले जाने के लिए एंबुलेंस ड्राइवर ने कोरोना मरीज के परिजन से मांगे 8,500 रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार।


नई दिल्ली। बेकाबू होती कोरोना महामारी के इस दौर में आज लोगों को अपना टेस्ट कराने से लेकर ऑक्सीजन बेड तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालात इतने बदतर हैं कि इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। आपदा को अवसर में बदलने में लगे कुछ शातिर लोग ऐसे वक्त में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मरीजों से ऑक्सीजन और दवा से लेकर एम्बुलेंस तक मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सरिता विहार थाना पुलिस ने शनिवार को एक एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार करते हुए उसकी एम्बुलेंस भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एम्बुलेंस चालक ने कोरोना संक्रमित एक मरीज को अपोलो अस्पताल से महज 2 किलोमीटर दूर होली फैमिली अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए 8,500 रुपये की मांग थे।