UP news
कानपुर : स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी, 2 लाख के नकली नोटों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
कानपुर . बर्रा में लाखों के नकली स्टांप और टिकट बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. अब नौबस्ता में स्वाट टीम ने दो लाख के नकली नोटों के साथ बिहार के गोपालगंज और प्रयागराज से दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच सौ के नोटों की चार गड्डियां और 100-100 के आठ नोट व नोटों के साइज के आठ कागज की गड्डियां बरामद की गई है. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
स्वाट टीम के प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि शहर में काफी दिनों से नकली नोटों के मिलने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद इस पर मुखबिरों को लगाया गया था. मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग लाखों की नकली करंसी को देने के लिए नौबस्ता स्थित एक ढाबे पर पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही स्वॉट टीम और नौबस्ता उस्मानुपर चौकी इंचार्ज सुभाषचंद्र के साथ घेराबंदी कर दो लोगों को दबोच लिया. उनके पास से पांच सौं रुपए की चार गड्डियां और आठ गड्डियां 100-100 रुपए की थी, लेकिन उनमें सिफ 100 के नोट सबसे ऊपर और नीचे ही लगे थे. अंदर कागज की रद्दी थी.
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम रामकुमार बताया. वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी ने अपना नाम अशोक सिंह बताया. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहदलपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वो गोपालगंज में कलर फोटो कॉपी की मशीन से असली नोट की कॉपी करते थे और ग्रामीण इलाकों में नोटों को आधे दामों पर लोगों को देते थे. फिलहाल, पुलिस उनके अन्य गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.