
UP news
गाजीपुर : एक महीने के अंदर 20 गांवों में 59 से ज्यादा मौतें , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे
गाजीपुर । पूर्वांचल का ये जिला काफी महत्वपूर्ण है। बनारस ( Varanasi ) से सटे होने के चलते जिले में पिछले एक महीने के अंदर कोरोना के मामलों में 200% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। यहां अब तक 17 हजार 950 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3,389 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14 हजार 415 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां के विरनो, करणडा, देवकली, जखनिया, सादात, मनिहारी, रेवतीपुर, भांवरकोल विकासखंड में आने वाले 20 गांवों में पिछले एक महीने के अंदर 59 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। ' केसरी न्यूज़24 ' (KESHARI NEWS24 ) टीम जिला संवाददाता गाजीपुर जगदीश यादव ने जनपद का भ्रमण कर सर्वे किया। संवाददाता द्वारा देवकली के शिवम कुमार से बातचीत में बताया गया कि उनके यहां एक हफ्ते में ही 8 लोगों की मौत हुई है। गांव भर में लोग बुखार, सर्दी, जुखाम से पीड़ित हैं। वहीं रेवतीपुर के घनश्याम तिवार, बहरियाबाद के पप्पू निषाद, हाजीपुर के अरविंद बताते हैं कि लोग संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद अपना टेस्ट नहीं करा रहे हैं।