Headlines
Loading...
वाराणसी : मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा रिंग रोड फेज-थ्री, गाजीपुर, चंदौली आदि जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

वाराणसी : मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा रिंग रोड फेज-थ्री, गाजीपुर, चंदौली आदि जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

वाराणसी। बिहार समेत कई जिलों को जोड़ने वाला रिंग रोड फेज-थ्री का काम मार्च-2022 तक पूरा हो जाएगा। चिरईगांव ब्लाक से बभनपुरवां तक आठ किलोमीटर सड़क और गंगा में पुल अक्टूबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। आठ किलोमीटर तक करीब 40 फीसद काम पूरा हो चुका है। बचे कामों को तेजी से पूरा करने के लिए रात में भी काम शुरू किए जाएंगे। गंगा में पिलर का काम तेजी से चल रहा है। 

बारिश से पहले बेस का पूरा करना है जिससे काम में बाधा नहीं पहुंंचे। उधर गंगा उस पार चंदौली में दो आरआेबी बनाने का काम चल रहा है। गाजीपुर और बनारस के गंगा इस पार के रहने वालों की दूरी करीब 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। चंदौली में दो आरआेबी बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

 शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड का काम तेजी से चल रहा है। चिरईगांव से हरहुआ तक पहले फेज का काम पूरा होने के साथ वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इससे बनारस समेत कई जिलों का आवागमन सुगम हो गया। रिंग रोड फेज-दो का काम करीब 90 फीसद पूरा हो चुका है जबकि सर्विस रोड का काम 95 फीसद पूरा होने के साथ बचे कामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है जिससे 15 जून से पहले वाहनों का आवागमन शुरू हो सके। 

हरहुआ से राजातालाब के बीच वाहनों का आवागमन शुरू होने के साथ शहर के अंदर से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा। वहीं, रिंग रोड तीसरे फेज का काम चिरईगांव से बभनपुरवा तक सर्विस रोड, मुख्य सड़क और तीन स्थानों पर अंडर पास बन चुका है। दो स्थानों पर अंडर पास का काम तेजी से चल रहा है।

 इसी रफ्तार से काम चलता रहा तो मार्च-2022 से पहले काम पूरा हो जाएगा। बनारस और गाजीपुर से सटा इलाका शहर से काफी दूर है। इन क्षेत्र के रहने वालों को चंदौली मुख्यालय या मुगलसराय जाने में काफी दिक्कत होती थी। पहले मात्र एक ही रास्ता राजघाट पुल का है ।

 बाद में बलुआघाट पुल बनने से बनारस और चंदौली की दूरी कम जरूर हुई लेकिन मुख्यालय से दूरी कम नहीं हो सकी। मुगलसराय से ज्यादातर लोग ट्रेन पकड़ने जाते हैं। लोगों की मांग और परेशानियों को देखते हुए चंद्रवाती के पास गंगा में इस साल पीपा पुल बनाया गया है लेकिन बड़े वाहनों का आवागम नहीं हो सकता है।