
UP news
वाराणसी : कोविड प्रोटोकॉल को भूल शुरू हुई 'कोरोना माई' की पूजा , महिलाओं ने 21 दिन का उठाया बीड़ा
वाराणसी. यह कई महिलाओं के दिल का दर्द है, जो अब कोरोना को देवी मान उससे मुक्ति के लिए विनती कर रही हैं. इस महामारी के दौरान कई आश्चर्यजनक तस्वीरें रविवार को सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है, जहां महिलाएं इस खतरनाक वायरस को 'कोरोना माई' मानकर पूजा में जुट गईं हैं. वाराणसी के जैन घाट पर कोरोना को देवी मानकर सुबह शाम महिलाएं पूजन पाठ में जुटी नजर आ रही हैं. इस विश्वास के साथ की इस बीमारी से देवी मां जल्द निजात दिलाएंगी.
इन दिनों काशी के जैन घाट किनारे महिलाएं दर्जनों की संख्या में जुटी हैं. उन्होंने कोरोना को देवी की संज्ञा देकर उन को प्रसन्न करने करने के लिए 21 दिनों तक पूजन का बीड़ा उठाया है. एक श्रद्धालु ने बताया कि हम यह पूजा कर रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके. हमें यकीन है कि जल्द ही इस बीमारी से सभी को मुक्ति भी मिलेगी.