National
भारत : मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर 23000 हजार गांवों में सेवा कार्य करेंगे बीजेपी नेता
लखनऊ. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी का सेवा कार्यक्रम (Seva Programme) रविवार से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले की ग्राम सिजहरी एवं सीतापुर जिले की गूरेपारा गांव की ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ के गोपालपुरवा, विवेकानंद पुरी वार्ड तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में सेवा कार्यों के माध्यम से नर सेवा-नारायण सेवा का मंत्र लेकर पहुंचेंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज महानगर के पूरामुक्ति गांव व प्रयागराज गंगापार के थानापुर गांव, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा के जरौटा, गुनौर गांव और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली लोकसभा के धानापुर गांव, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली के सिधौली गांव व लावाखेड़ा तालिब गांव के लोगों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद करेंगे. पूरे प्रदेश में 23300 से अधिक गांवों में पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी पहुंचकर सेवा कार्य करेंगेे.