Headlines
Loading...
कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी जारी; 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3,874 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी जारी; 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3,874 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. इस समयावधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब कर 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. उधर, ICMR ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.



हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 6,818 नये मरीज सामने के बाद राज्य में महामारी के मामले बढ़कर 7,16,507हो गये जबकि 153 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,076हो गयी. विभाग के अनुसार फिलहाल 70,758,मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक 6,38,673स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 3,396 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,074हो गयी और 69 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,516 हो गयी. राज्य में फिलहाल 35,124 मरीज उपचाररत हैं. बुधवार को 3,090 मरीज संक्रमणमुक्त हुए . अबतक राज्य में 1,32,406 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं.

पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 6,407 , 6,818 , 3,396 और 3,969 नये मामले सामने आये जबकि क्रमश: 208, 153, 69 और 62 मरीजों की मौत हो गयी. इन राज्यों /केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों/ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पंजाब के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 6,407 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,17,954 हो गयी जबकि 208 नये मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 12,525 हो गयी.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार 7,872 मरीज स्वस्थ हुए जो सामने आये नये मामले से अधिक है. अबतक 4,34,930 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 70,499 मरीज उपचाररत हैं , कल उनकी संख्या 72,277 थी. संक्रमणदर 8.71 प्रतिशत है अबतक 84,10,481 नमूने जांच के लिए लिये गये. चंडीगढ़ में 414 नये मरीज सामेन आये और शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,927हो गयी. नौ और मरीजों की जान चले जाने के बाद शहर में अबतक 656 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं.

दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,969 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 2,55,888हो गये और 62 मरीजों की जान चले के बाद मृतक संख्या 3355 हो गयी. फिलहाल 50,494 मरीज उपचाररत हैं और 2,02,039 मरीज ठीक हो चुके हैं.


केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए और 29 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,508 और मृतकों की तादाद 1,241 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 9,007 नमूनों की जांच के दौरान संक्रमण के ये नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर 19.52 प्रतिशत हो गई है.

चौबीस घंटे के दौरान जान गंवाने वाले 29 लोगों में 10 पुरुष और शेष महिलाएं हैं. अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,652 है, जिनमें से 2,090 मरीज अस्पतालों में जबकि 15,562 घरों में पृथकवास में हैं.


कर्नाटक, तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 34,281, 34,875 नए मामले
कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 34,281, 34,875, 23,160, 5,246, 34,031 और 1,209 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इन राज्यों में क्रमश: 468, 365, 106, 71, 594 तथा 31 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों/ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,06,655 हो गयी है जबकि अब तक 23,306 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में आज 11772 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार बुधवार को 49,953 मरीज स्वस्थ हुए जो सामने आए नए मामलों से अधिक हैं. राज्य में अब तक 17,24,438 मरीज ठीक हो चुके हैं.

फिलहाल 5,58,890 मरीज उपचाराधीन हैं. आज राज्य में संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत रही जबकि मृत्युदर 1.36 फीसद रही. स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि संक्रमण दर घट रही है जो अच्छा संकेत है. उन्होंने हालांकि जांच की संख्या और संक्रमण दर में गिरावट के बीच संबंध से होने से इनकार किया. बुधवार को 1,29,538 जांच की गयीं और अब तक 2,81,99,718 जांच हो चुकी हैं.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 34,875 और मरीजों का पता चलने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 16,99,225 हो गये जबकि 365 मरीजों के जान गंवाने के बाद अब तक राज्य में 18,734 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 23,863 रोगी ठीक हुए और अब तक कुल 14,26,915 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 2,53,576 मरीज उपचाराधीन हैं.

चेन्नई में 6,297 नये मरीज सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,56,496 हो गयी. शहर में अब तक 6,031 मरीजों ने जान गंवायी है. राज्य में आज 1,70,355 नमूनों की जांच की गयी है. अब तक 2,56,04,311 कोविड-19 परीक्षण हो चुके हैं.

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 23,160 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,98,532 हो गयी. बुलेटिन के अनुसार आज 24,819 मरीज ठीक हुए और लंबे अंतराल के बाद नये मामलों से कहीं अधिक मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 12,79,110 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक आज 106 मरीजों ने दम तोड़ जिसके साथ ही अब तक 9,686 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल 2,09,736 मरीज उपचाराधीन हैं.

क्या है गोवा-गुजरात का हाल
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,246 नये मरीज सामने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,447हो गयी. साथ ही 71 मरीजों की जान चली गयी. अब तक राज्य में 9,340 लोगों ने इस वायरस के चलते जान गंवायी है.

गुजरात में आज 9,001 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक 6,69,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.78 फीसद है. विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में 92,617 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 742 वेंटीलेटर पर हैं.

अहमदाबाद में सर्वाधिक 1324 नये मामले आये. बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया गया. रविवार तक कुल 1,47,81,755 खुराक लगायी गयी थीं जिनमें 37,89,777 लाथार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी थी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नये मरीज सामने आने से कुल मामले 54,67,537 हो गये और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 4,01,695 मरीज उपचाररत हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 91.06 हो गयी.

मुंबई में 1,329 नये मरीज सामने के बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,91,352 हो गयी और 57 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,373 हो गयी.

गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 1,209 नये मरीज सामने आने प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,39,985 हो गयी जबकि 31 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,228 हो गयी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आज 2,160 मरीज स्वस्थ हुए और इसके साथ ही अब तक 1,14,793 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 22,964,मरीज उपचाररत हैं. प्रदेश में 3,873 जांच की गईं जहां अब तक कुल 7,69,184 जांच हो चुकी हैं.

महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 90 लोगों की मौत : सरकार
महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है . प्रदेश के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी . ब्लैक फंगस के नाम से कुख्यात म्यूकरमाइकोसिस के मामले पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत के बाद से आने शुरू हुये हैं . हालांकि, मंत्री ने इसका समय नहीं बताया .

उन्होंने कोविड-19 मरीजों के इलाज के दौरान स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल के प्रति भी चेताया . उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'महाराष्ट्र में अब तक म्यूकरमाइकोसिस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है . यह गंभीर है....इसे हल्के में नहीं लेना चाहिये .' मंत्री ने कहा, 'कोविड—19 मरीज के इलाज में स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल से बचना चाहिये .' टोपे ने कहा कि गंभीर मधुमेह और प्रतिरक्षा प्रणाली के दमन जैसे कारकों से भी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आए, 62 रोगियों की मौत
झारखंड में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 62 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,601 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 3,20,934 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. राज्य में अब तक कुल 2,84,805 लोग संक्रमण के उबर चुके हैं. उपराचाधीन रोगियों की संख्या 31,528 है. 24 घंटों के दौरान 54,338 नमूनों की जांच की गई है.

रांची में संक्रमण के 289, पूर्वी सिंहभूम में 784, धनबाद में 241 और बोकारो में 198 नए मामले सामने आए हैं. इसी प्रकार, अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से चौबीस घंटों में 20 लोगों की मौत हो गई. पूर्वी सिंहभूम में 17 और बोकारो में 6 लोगों की जान चली गई.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बुधवार को 4143 हो गई. वहीं 6059 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 670174 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में ग्यारह-ग्यारह, बेगूसराय एवं सिवान में नौ-नौ, पश्चिम चंपारण में आठ, अरवल, सारण एवं वैशाली में पांच-पांच, अररिया, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर एवं समस्तीपुर में चार-चार, दरभंगा में तीन, जहानाबाद, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में दो-दो तथा बांका, भागलपुर, बक्सर, गोपालगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा एवं सहरसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6059 नए मामले प्रकाश में आए हैं. प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1244 मरीज मिले हैं. विभाग के अनुसार, अररिया में 198, अरवल में 53, औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, दरभंगा में 95, पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, जमुई में 70, कटिहार में 106, किशनगंज में 134, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, नवादा में 69, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सिवान में 94, सुपौल में 278, वैशाली में 119 तथा पश्चिम चंपारण में 128 मामलों की पुष्टि हुई है.

बिहार में अबतक 595377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 12043 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 140102 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 58610 है. बिहार में बुधवार को 45864 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया, जिनमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. प्रदेश में अबतक 9388846 लोग टीका लगवा चुके हैं.

ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 11,099 नए मामले, 21 और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 11,099 और मरीज सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 6,44,401 हो गए जबकि 21 और लोगों के इस वायरस के चलते जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,378 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 1,05,375 है. मंगलवार को 10,2422 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए. इन्हें मिला कर अब तक कुल 5,36,595 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि 10,757 नए मामलों में से 6,214 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए. खुर्दा में सबसे अधिक 1460 नए मामले सामने आए. सुंदरगढ़ में 983, कटक में 867, अंगुल में 552, और संबलपुर में 547 नये मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘अस्पताल में उपचार के दौरान 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की सूचना देते हुए अफसोस हो रहा है.’

राज्य में कुल 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई. इस तटीय राज्य में अभी तक 1.10 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है. संक्रमण दर 5.83 प्रतिशत है. फिलहाल राज्य में रोजाना कोविड-19 के 10000 से अधिक नये मामले आते रहने के बीच प्रशसन ने मंगलवार को लॉकडाउन एक जून तक के लिए बढ़ा दिया. सरकार ने एक राज्य स्तरीय कार्यबल का गठन भी किया है जो चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने एवं अन्य जरूरी इंतजाम करने की पहल करेगा.


पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी.राज्य में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले सामने आए तथा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,90,867 हो गयी.

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कोविड-19 के 19,251 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और स्वस्थ होने की दर सुधरकर 87.81 फीसद हो गयी. बंगाल में 1,31,491 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 1,31,793 थी. मंगलवार से अबतक राज्य में कम से कम 70,133 नमूनों की जांच की गयी है.


छत्तीसगढ़ और असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के क्रमश: 5,680 और 6,143 जबकि दोनों प्रदेशों में क्रमश: 146 और 89 मरीजों की मौत हो गयी. छत्तीसगढ़ में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,31,211 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1,366 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 8,082 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 146 मरीजों की मौत हो गयी .

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,31,211लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 8,33,161 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 85,868मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 12,182 लोगों की मौत हुई है. राज्य में ब्लैक फंगस के 90 मामले सामने आये.