Covid-19
भारत में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड तोड़ 4.14 लाख नए केस, महाराष्ट्र में फिर बढ़ा खतरा
Coronavirus outbreak in India Latest Update: देश में कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो गई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 4 लाख के आंकड़े को पार किया है, जबकि अब तक देश में तीन बार ऐसा हुआ है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख से अधिक हुई है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देश में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 182 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,920 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बुधवार की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस (Positive Case) सामने आए थे, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91, 592 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,34,088 से अधिक हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 28 हजार 141 कोरोना मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है. बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नए मामले सामने आए जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवाई.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या गुरुवार को 3,077 हो गई. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 15,126 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,665 मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 5,53,803 हो गई है, जिनमें से 4,35,574 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13,364 मरीज ठीक हुए हैं.
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,90,104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,706 नए मामले सामने आए जबकि 139 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कर्नाटक में 5,17,075 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में आज 18,943 लोग ठीक हुए और अब तक 12,55,797 मरीज ठीक हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,160 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 1792 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1584, ग्वालियर में 1020 एवं जबलपुर में 870 नए मामले सामने आए