Headlines
Loading...
बहराइच : सिपाहियों ने खून देकर बचाईं 3 जिंदगियां , SP ने थपथपाई पीठ

बहराइच : सिपाहियों ने खून देकर बचाईं 3 जिंदगियां , SP ने थपथपाई पीठ

उत्तर प्रदेश की पुलिस के बारे में आए दिन कोई न कोई खबर सुनने और देखने को मिल जाती है । कभी प्रदेश की पुलिस अपने सत्कर्मों और ईमानदारी के लिए चर्चा में आता है , तो कहीं नकरात्मक रवैया अपनाने में पुलिस पर सवालिया निशान भी लगते हैं । पुलिस के बारे में सोचते ही हमारे मन में एक नकारात्मक छवि बन जाती है लेकिन इसी खाकी वर्दी के पीछे पुलिसकर्मियों का एक मानवीय चेहरा भी है। मामला बहराइच जिले का है, जहां SP की अपील के बाद 4 सिपाहियों ने तत्काल ही तीन सगे भाई बहनों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर दिया। सिपाहियों के इस कदम पर SP के साथ वहां मौजूद सभी लोग ने उनकी बहुत सराहना की। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सिपाहियों का यह काम चर्चा का विषय बना हुआ है।


पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक कटिलिया भूपसिंह थाना रिसिया जनपद बहराइच निवासी 24 वर्षीय इमरान, 6 वर्षीय फैजान खा व 10 वर्षीय सना सगे भाई-बहन हैं। जो थैलासीमिया नामक गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है और उन्हें रक्त की तत्काल आवश्यकता थी। पिता मुंशरीफ का पूर्व में निधन हो जाने के कारण उनके इलाज की जिम्मेदारी उनकी माता हाजरून उठा रही हैं। उन्होंने ब्लड प्राप्त करने की हर कोशिश कर ली लेकिन इस समय कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया।


पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों से अपील की है कि जो भी इच्छुक वे ब्लड डोनेट कर सकते हैं। SP की अपील के तुरंत बाद उन्हीं के स्कोर्ट में तैनात आरक्षी जयेन्द्र वर्मा, आरक्षी धनंजय कुमार, आरक्षी संजीव कुमार यादव व डायल 112 की पीआरवी 1535 पर तैनात आरक्षी हरि शंकर पाण्डेय ब्लड डोनेट करने पहुंच गए। बहराइच अस्पताल पहुंच कर चारों सिपाहियों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। बच्चों की मां तथा अस्पताल के कर्मियों ने भी सिपाहियों को धन्यवाद किया। इसके साथ ही SP सुजाता ने भी इस नेक काम के लिए सिपाहियों की पीठ थपथपाई। सोशल मीडिया पर सिपाहियों के इस काम की काफी चर्चा हो रही है।