
UP news
आजमगढ़ : 30 गांवों में हर घंटे 2 से 3 लोगों की मौत हो रही , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे
आजमगढ़ । पूर्वचाल के आजमगढ़ जिले में हर घंटे 2 से 3 लोगों की मौत हो रही है। वहीं मरने वाले में 98% लोग बुखार, स्वाद का न आना, सांस लेने में समस्या झेल रहे थे। तरवां के मुकेश बताते हैं कि उनके बाबा का 6 मई को निधन हो गया था। उन्हें कई दिनों से खांसी और बुखार था। मेडिकल स्टोर से दवा दिलाई थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
आजमगढ़ जिला प्रतिनिधि ( KESHARI NEWS24 ) ने परमानपुर के भोला सिंह बात किया तो उन्होंने बताया कि उनके यहां गांव में पिछले 15 दिनों में 9 लोगों की जान जा चुकी है। 27 से ज्यादा लोग अभी बीमार हैं। हर किसी में कोरोना के ही लक्षण हैं। बुढ़नपुर, लालगंज, मार्टिनगंज, फूलपुर और सगड़ी के 30 गांवों के 8 हजार से ज्यादा लोग इन दिनों बीमार चल रहे हैं। इन गांवों में पिछले एक महीने के अंदर 45 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।