चंदौली : जिले में एक दिन में रिकॉर्ड अधिकतम 30 रजिस्ट्री, लोग आनलाइन ले रहें डेट व टाइम स्लाट

चंदौली : जिले में एक दिन में रिकॉर्ड अधिकतम 30 रजिस्ट्री, लोग आनलाइन ले रहें डेट व टाइम स्लाट

चंदौली । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों में कामकाज का तरीका बदल गया है। रजिस्ट्रार दफ्तर में रोजाना अधिकतम 30 रजिस्ट्री का मानक तय कर दिया गया है। इससे अधिक रजिस्ट्री नहीं हो सकती। 50 फीसद कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है। ताकि शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराया जा सके। जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों को विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर आनलाइन डेट व टाइम स्लाट लेना पड़ रहा।

कोरोना संक्रमण आमजन के साथ दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में भी फैल रहा है। ऐसे में कामकाज की प्रणाली में बदलाव किया गया है। खासतौर से रजिस्ट्रार दफ्तर में जमीन की रजिस्ट्री में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शासन की ओर से रोजाना अधिकतम 30 रजिस्ट्री का मानक तय कर दिया गया है। एक दिन में इससे अधिक रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। वहीं रजिस्ट्री कराने के लिए सिर्फ उतने की लोग रजिस्ट्रार आफिस जाएंगे, जिनकी प्रक्रिया के तहत जरूरत होगी। इसके लिए पहले विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसी दौरान डेट और टाइम स्लाट दिया जाएगा। उसी तिथि और समय पर लोगों को रजिस्ट्रार दफ्तर में जाकर जमीन का बैनामा करना होगा। यदि टाइम स्लाट के इतर पहुंचे तो बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है। नई प्रणाली से रजिस्ट्रार दफ्तर में भीड़ काफी कम हो गई है।

Related Articles