
UP news
वाराणसी : एक दिन में 332 नये कोरोना से संक्रमित मरीज मिले , अब तक 654 लोगों ने तोड़ा दम
वाराणसी । बुधवार को 332 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 8785 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 5746 जांच परिणामों में 332 में वायरस की पुष्टि होने से जिले में उनकी मौजूदा संख्या 8785 है। संक्रमितों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित रोगियों के घरों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 76 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 66 हजार से अधिक स्वस्थ हुए हो चुके हैं, जबकि 654 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।