Business
तेल की कीमतों ने लगीं आग , मई में पेट्रोल के दाम 3.33 रुपये और डीजल के 3.85 रुपये बढ़े
मंहगाई : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी वृद्धि फिलहाल थमती नजर नहीं आ आ रही है। बुधवार की राहत के बाद तेल के दामों में गुरुवार को फिर भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। गुरुवार को डीजल की कीमत में जहां 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.68 रुपये प्रति लीटर पर चला गया तो डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
बता दें कि इसी महीने खत्म हुए 5 राज्यों के चुनावों के बाद से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 15 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.33 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं चुनाव बीतने के बाद अब रूक-रूक कर 15 दिनों में ही डीजल का दाम 3.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।