Headlines
Loading...
वाराणसी: कोरोना मरीजों को बचाएगी 36 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दी जानकारी।

वाराणसी: कोरोना मरीजों को बचाएगी 36 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दी जानकारी।


वाराणसी। कोरोना से थम रही सांसों को चलाए रखने के लिए शनिवार को 36 मेडिकल ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन हवाई जहाज से मुम्बई से बनारस पहुंची। उनमें से वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया और मिर्जापुर को पांच-पांच, मऊ और जौनपुर को चार-चार व चंदौली जिला प्रशासन को तीन मशीनें सौंपी गईं।

एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बचाने के लिए बड़ी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन मशीन पूर्वांचल के कई जिलों में भेजी गई हैं। और मशीनों के भी आर्डर दिए गये हैं। यह मशीन वायुमंडल से ऑक्सीजन निकालती है। इस मशीन से पांच लीटर प्रति मिनट तक आक्सीजन मरीज़ को दी जा सकती है, जिससे आक्सीजन सेचुरेशन बढ़कर 90 से 95 प्रतिशत तक हो जाता है। बिजली से संचालित यह मशीन नोजल केनुला के माध्यम से मरीज़ को लगातार 24 घण्टे ऑक्सीजन देती है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जीवनदायी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए एमएलसी व उनके सहयोगी के प्रति आभार जताया है।