
Sports
4 साल से टीम इंडिया के साथ घूम रहा, IPL 2021 में तूफानी गेंदबाजी से बरपाया कहर, क्या विराट कोहली की सेना में होगी एंट्री?
खेल । आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में 20 खिलाड़ियों को चुना गया है. इनके अलावा चार रिजर्व प्लेयर्स भी टीम इंडिया के साथ जाएंगे. इनमें एक नाम तेज गेंदबाज आवेश खान का है. इस खिलाड़ी ने पिछले दो-तीन सालों में कमाल की गेंदबाजी की है.
आवेश खान जनवरी 2018 से भारतीय टीम के साथ सफर कर रहे हैं. लेकिन इस बार अपने को पूरी तरह फिट और फॉर्म में रखना चाहते हैं ताकि जब भी मौका मिले तो उसे दोनों हाथ से लपक ले. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर देखा गया था कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे तब कई अनजाने से खिलाड़ियों को टेस्ट में खेलने का मौका मिल गया था.
आवेश खान ने टीम इंडिया में खेलने के सपने को पूरा करने के लिए फिटनेस पर काफी काम किया और कई चीजों का त्याग किया. इसके तहत आवेश ने बिरयानी खाना भी छोड़ दिया. उन्होंने बताया, ‘मैंने पर्सनल डाइटिशियन की सेवाएं लीं.
उन्होंने मेरा रूटीन बनाया. पिछले तीन महीनों में मैंने तीन किलो वजन कम किया है. इससे मेरी सहनशक्ति बढ़ी है. मेरा डाइटिशियन मुझे कभी कभार एक बार बिरयानी या इसी तरह का दूसरा खाना खाने देता है.’ आवेश घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. अभी कोरोना के चलते रणजी ट्रॉफी के नहीं होने से वे काफी दुखी है.