Headlines
Loading...
चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र में 40 हजार की नकदी समेत जेवरात चोरी

चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र में 40 हजार की नकदी समेत जेवरात चोरी

चंदौली । धानापुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने अबुल मोहसिन (सोनू) के घर से चालीस हजार नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित को भरोसा दिलाया कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे।

अबुल मोहसिन व उनका परिवार रात्रि में घर में अलग-अलग कमरों में सोए थे। चोर पास के घर में घुसे और सो रहे लोगों के कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। उसी घर से बांस की सीढ़ी से अबुल के घर में उतर आए। यहां भी परिवार के लोगों का कमरा बाहर से बंद कर दिया।

 मालिकाना के घर का ताला तोडकर अंदर आल्मारी में रखे चालीस हजार नकद और अन्य समान समेट कर जाने लगे। बर्तन गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए। उन्होंने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने चोरों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए। अन्य पड़ोसियों ने जैसे-जैसे उनके घर का दरवाजा खोला। 


भुक्तभोगी के अनुसार आलमारी में एक बैग में 40 हजार नगद, घर की दो बहुओं के सोने का झुमके, कंगन, दो नथिया, दो हार, दो मांग टीका, चार अंगूठी, दो कान की बाली, चांदी की पाजेब, दो पायल आदि चोर उठा ले गए। रात में ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात्रि में चोरों को इधर-उधर तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे।