Headlines
Loading...
45 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 30 गेंदों में ठोके 150 रन

45 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 30 गेंदों में ठोके 150 रन

इंग्लैंड ।  काउंटी चैंपियनशिप में शुक्रवार को कैंटरबरी में बाउंड्रियों की ऐसी बरसात हुई, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चौंकाने के साथ ही रोमांचित कर दिया. इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली, जैसा खेलने की हर बल्लेबाज ख्वाहिश रखता होगा. ये पारी आई 45 साल के डैरेन स्टीवन्स के बल्ले से. केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के डैरेन स्टीवन्स ने केंटरबरी के मैदान में तूफानी पारी खेली, जिसमें सिर्फ चौके छक्कों की मदद से ही 30 गेंदों पर उन्होंने 150 रन ठोक डाले. इस पारी की यही एक खासियत नहीं थी, बल्कि उन्होंने 9वें विकेट के लिए ऐसी जबरदस्त साझेदारी की, जिसमें दूसरे बल्लेबाज ने सिर्फ 1 ही रन बनाया.

केंट और ग्लेमॉर्गन के बीच गुरुवार से शुरू हुए मैच के दूसरे दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. ग्लेमॉर्गन के गेंदबाजों ने सिर्फ 128 रनों तक 8 विकेट झटक लिए. टीम के कप्तान और इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और जैक क्रॉली जैसे बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सके और सस्ते में निपट गए. यहीं से स्टीवन्स की पारी का खेल शुरू हुआ.



स्टीवन्स पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे और उन्होंने उसके बाद से ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी थी, लेकिन असली धमाका हुआ 8वें विकेट के बाद से. स्टीवन्स ने ग्लेमॉर्गन के हर गेंदबाज की जमकर धुलाई की. स्टीवन्स ने पहले सिर्फ 92 गेंदों में शतक पूरा किया और इसके बाद बाउंड्रियों की बरसात कर दी.

स्टीवन्स ने सिर्फ 149 गेंदों में 190 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको हैरत में डाल दिया. अपनी इस पारी में 15 चौके और 15 छक्के ठोककर गदर मचा दिया. 9वें विकेट के लिए स्टीवन्स और मिगेल कमिंस के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें कमिंस ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि 5 रन एक्सट्रा के आए.

लाबुशेन ने किया आउट, स्टीवन्स ने फर किया शिकार
स्टीवन्स को आखिरकार लाबुशेन ने आउट किया. इस तरह लाबुशेन ने स्टीवन्स से पिछले मैच में विकेट का हिसाब भी चुका दिया. स्टीवन्स की इस पारी की मदद से केंट ने 307 रन बनाए. हालांकि, स्टीवन्स ने इसके बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और एक बार फिर लाबुशेन को अपना शिकार बनाया और ग्लेमॉर्गन ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए.