Headlines
Loading...
गोरखपुर : 50 गांवों में सरकारी सर्वे की खुली पोल, 3 दिन में 5 हजार संदिग्ध मिले

गोरखपुर : 50 गांवों में सरकारी सर्वे की खुली पोल, 3 दिन में 5 हजार संदिग्ध मिले

गोरखपुर । जिले के ग्रामीण इलाकों में 24 सीएचसी और 18 पीएचसी है। इसके अंतर्गत 50 से ज्यादा गांव हैं। यहां के लोग इन्हीं अस्पतालों में जाते हैं। यहां ग्रामीण लोग जाकर अपनी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज कराते हैं। इन अस्पतालों में अभी ज्यादातर लोग सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। कैम्पियरगंज सीएचसी में हर रोज 30 से 35 मरीज सामने आ रहे हैं। इस अस्पताल में पिछले पांच दिन में कुल 348 सैंपलिंग हुई, इसमें 28 पॉजिटिव मिले। ग्राम इंदरपुर में मामले ज्यादा है। यहां दो दिन में बुखार से 415 लोग पीड़ित मिले।

इसी तरह खजनी पीएचसी में हर दिन 30-40 मरीज बुखार का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। पांच दिन में यहां 17 लोग अस्पताल की जांच में संक्रमित मिले। दो दिन में बहुरिपार, बघैला, पैसा में 350 बुखार से पीड़ितों को दवाएं दी गईं। लोगों ने बताया कि सर्दी, जुकाम और हल्का बुखार है।

ऐसे ही हालात ब्रह्मपुर पीएचसी, खोराबार पीएचसी, पिपराइच सीएचसी, बासगांव पीएचसी, सीएचसी पाली, बड़हलगंज सीएचसी, भटहट सीएचसी, सरदारनगर पीएचसी, जंगल कौड़िया पीएचसी और जंगल कौड़िया पीएचसी में भी हैं। इन सभी जगह तीन दिन के अंदर करीब 5 हजार से ज्यादा संदिग्ध मिल चुके हैं।