Headlines
Loading...
पटना : यास तूफान को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे का फैसला, दो दिनों को कैंसिल की 6 ट्रेन

पटना : यास तूफान को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे का फैसला, दो दिनों को कैंसिल की 6 ट्रेन

पटना : बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान के अलर्ट के बाद रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे से प्रस्थान करने वाली 6 ट्रेनों को अगले 2 दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे की रूट से यात्रा करने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों को भी अलग-अलग तारीख के लिए कैंसिल कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें 26 मई की तारीख के लिए कैंसिल है. तो कुछ ट्रेनें 27 मई और 29 मई के लिए कैंसिल है.

राज्य में यास तूफान को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए जाने वाली 3 जोड़ी फ्लाइट को बुधवार के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यास तूफान के अलर्ट के वजह से कोलकाता एयरपोर्ट ने बुधवार को फ्लाइट का आना जाना बंद कर रखा है. यास तूफान के प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा को देखते हुए रेल और फ्लाइट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं या फिर कम कर दी गई है.

यास तूफान को देखते हुए पटना के डीएम ने नगर निगम, फायर ब्रिगेड बिजली विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. पटना शहर में यास तूफान का असर 26 मई से 30 मई के बीच देखने को मिल सकता है. तूफान से राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है.