Headlines
Loading...
जौनपुर : 63 केंद्रों पर 2,651 लोगों को कोरोना का  लगा सुरक्षा कवच

जौनपुर : 63 केंद्रों पर 2,651 लोगों को कोरोना का लगा सुरक्षा कवच

जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए जनपद में सघन टीकाकरण अभियान जारी है। शुक्रवार को कुल 2651 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। जिले में अब तक 2,91,410 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। जनपद में वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त न होने कारण सिर्फ 63 केंद्रों पर ही वैक्सीन लग पाई। जानकारी न होने के कारण अधिकांश केंद्रों से लोगों को वापस लौटना पड़ा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 2651 लोगों को टीका लगा। वैक्सीन लगवाने वालों में 45 साल से अधिक उम्र के 826 लोगों को टीके की पहली डोज लगी। जबकि 1,816 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें 1,112 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 704 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 02 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी।