Headlines
Loading...
सोनभद्र : कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए 67 मजिस्ट्रेट तैनात

सोनभद्र : कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए 67 मजिस्ट्रेट तैनात

सोनभद्र। जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को पूरी तरह से रोकने के लिए 629 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति बनाई जा रही है। समिति लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है। लक्षणयुक्त व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करेगी। जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को पास के राजकीय अस्पताल भेजवाएगी। डीएम ने 67 न्याय पंचायतों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी समिति और सर्विलांस टीमों के कार्यों पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिया है।

कोरोना के संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने 629 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति बनाई जा रही है। इन समितियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोंगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। 67 न्याय पंचायतों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी समिति और सर्विलांस टीमों के कार्यों पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिए गए है।