Headlines
Loading...
मेरठ: टाटा मोटर्स के शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

मेरठ: टाटा मोटर्स के शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

मेरठ. परतापुर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित टाटा मोटर्स के एसकेएस शोरूम में भीषण आग लग गई. जिसमें 13 एसी, 54 कंप्यूटर, 8 फोटो स्टेट की मशीनें और फर्नीचर के साथ ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी जल गए. यह घटना गुरुवार की रात करीब दो बजे की है. शोरूम में लगी आग के बारे में पता चलने पर सिक्योरिटी गार्ड ने कंट्रोल रूम को फोन किया और आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गुरुवार रात को शोरूम में लगी आग को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यहाँ आग लगी है. शोरूम के मालिक राजवीर सिंह और मैनेजर गुरपाल सिंह ने इस घटना को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस आग के कारण लगभग पूरा शोरूम ही जल गया है. हालांकि नए वाहन शोरूम के पीछे यार्ड में रखे हुए थे. जिस कारण वे बच गए क्योंकि यह भीषण आग यार्ड तक नहीं पहुंची थी.

आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थी. जिसके बाद दमकल विभाग कर्मियों के कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू आया. पुलिस इस घटना को लेकर छानबीन कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस शोरूम में किस वजह से इतनी भीषण आग लगी है. हालांकि आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी किया जा रहा है.