Headlines
Loading...
पीएम मोदी आज थोड़े देर में 77वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना संकट समेत इन अहम मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

पीएम मोदी आज थोड़े देर में 77वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना संकट समेत इन अहम मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Bat) के जरिए देश को संबोधित करेंगे. आज का कार्यक्रम उनका 77वां संबोधन होगा. इस कार्यक्रम में पीएम देश में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन इस बीच कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने की बात भी कही जा रही है.

देश अभी कोरोना संकट का सामना कर रहा है और केंद्र को विपक्षी दलों द्वारा महामारी से निपटने और कोविड -19 टीकों की कमी को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई कोरोना प्रभावित राज्यों ने 18 से 44 साल के लोगों के लिए हो रहे वैक्सीनेशन अभियान पर रोक लगा दिया है. कई राज्यों का कहना है कि उनके पास टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रयाप्त वैक्सीन नहीं है.