Headlines
Loading...
वाराणसी : 8 ब्लॉक के 22 गांवों में एक महीने में 70 से ज्यादा मौतें , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे

वाराणसी : 8 ब्लॉक के 22 गांवों में एक महीने में 70 से ज्यादा मौतें , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे

वाराणसी । जिले के 8 ब्लॉक के 22 गांवों का जायजा लिया गया । इनमें पिछले एक महीने के दौरान 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन किसी का टेस्ट नहीं हुआ था। धौरहरा गांव में रामदुलार यादव, पूनम पांडेय, अतुल चौबे, पलकहां गांव के पूर्व प्रधान रामबली यादव समेत कुछ और लोगों की मौत हुई है। इन सभी को तेज बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी। इनकी मौत 2 मई को हुई। इसी तरह कुकुढहां गांव में डॉ. नंदलाल ने दम तोड़ दिया। इन्हें भी बुखार की ही समस्या थी।

कुछ ऐसा ही हाल अजांव, बर्थरा खुर्द, चौबेपुर, भगतुआ, कुकुढंहां, शिवदशां, छित्तमपुर, कादीपुर कलां गांव, सुंगुलपुर, भंदहा समेत कई गांवों का है। ये लोग गांव के मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां लेते हैं, लेकिन आजकल इसमें भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं, पचवार गांव में अब तक सात, खरगूपुर में चार, तिवारीपुर में दो, भटौली में दो, हाथी बाजार में चार, तेंदुई में चार, रामेश्वर में पांच, हरिभानपुर, आराजी लाइन विकासखंड के गहरपुर (खड़ौरा) में 5 लोगों की पिछले कुछ दिनों में जान जा चुकी है।

यहां हाथी बाजार में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि इन दिनों सामान्य बुखार की दवाइयां भी मिलना मुश्किल हो गया है। कोरोना के लक्षण दिखने पर लोगों को टेस्ट कराने की सलाह देते हैं, लेकिन लोग मना कर देते हैं। किसी तरह उन्हें सप्लीमेंट्री दवाइयां दी जा रही हैं, जिससे वे ठीक हो सकें।