छत्तीसगढ़ । नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ जिला में लगातार पुलिस सफलता को मिल रही है। शनिवार को फिर नारायणपुर पुलिस को 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में होने वाली नक्सली घटनाओ में शामिल नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। 1 साल पहले सर्चिंग कर रही पुलिस पर जबरदस्त आईडी ब्लास्ट किया गया था जिसमें एक जवान बुरी तरह घायल हुआ था। इसके बाद पुलिस उस इलाके में लगातार आरोपियों के बारे में पता कर रही थी।
पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि धनोरा और ओरछा के बीच में आने वाले गांवों में नक्सलियों की मदद करने वाले जन मिलिशिया के सदस्य हैं। मिलिशिया सदस्य इस क्षेत्र में पेड़ काटकर रोड जाम करना, बैनर पोस्टर लगाना, नक्सलियों के लिए राशन की व्यवस्था करना, वाहन जलाना, रोड खोदने के कार्य में सहयोग करना, पुलिस की सर्चिंग पार्टी को गांव में आने पर नक्सलियों को बताना जैसे काम कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।