Headlines
Loading...
नोएडा : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्‍चों के लिए डीसीपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में शुरू की 'आसरा' पहल

नोएडा : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्‍चों के लिए डीसीपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में शुरू की 'आसरा' पहल

नोएडा । उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ होने वाले बच्‍चों के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. इस बाबत डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने कहा कि कोविड से जिन माता-पिता की मृत्यु हुई या संक्रमित हैं और अस्पताल में हैं, ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए कोई नहीं है. ऐसे बच्चों के लिए हमने 'आसरा' नाम की पहल शुरू की है. हम ऐसे बच्चों का पंजीकरण कर रहे हैं और अब तक हमें 4 अनाथ बच्चों की जानकारी मिली है. इसके बाद वृंदा शुक्ला ने कहा कि बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है. अब तक 4 डोनर ने इन बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का ऐलान किया है. नोएडा में अगर किसी को ऐसे बच्चे मिलते हैं जिन्हें आसरा चाहिए तो वे हमें 112 नंबर या 9870395200 पर सूचित कर सकते हैं.


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे के लिए नई नीति लाने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके तहत अनाथ बच्चों का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इस दौरान सीएम ने कहा था कि बच्चे राज्य की संपत्ति हैं और उन्हें हर तरह से सुविधा मिलेगी. जबकि बच्‍चों के भरण पोषण के साथ तरह की जरूरतों को लेकर यूपी महिला एवं बाल विकास विभाग को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं, यूपी सरकार बच्‍चों को सहारा देने वाली योजना को जल्‍द से जल्‍द लागू करना चाहती है, ताकि कोरोना संकट के बीच बच्‍चों को ज्‍यादा परेशानी न उठानी पड़े.