Headlines
Loading...
आगरा : नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार, जयपुरिया गैंग में थी शामिल

आगरा : नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार, जयपुरिया गैंग में थी शामिल

आगरा. नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल दो सगी बहनों को आगरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों बहनें कई महीनों से फरार चल रही थीं. पुलिस के अनुसार दोनों बहन नशीली दवा ड्रमाडोल हाइड्रो क्लाराइड की रिपैकिंग करती थी. इनमें से बड़ी बहन श्रुति गुप्ता बीडीएस की पढ़ाई कर रह थी. दोनों बहनों श्रुति और आंकाक्षा पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2020 को ड्रग विभाग ने नशीली दवाओं के तस्कर जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता के घर कमलानगर पर पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा था. इस दौरान उसके बेटे अमन कांत गुप्ता को अरेस्ट कर लिया गया था. लेकिन पंकज गुप्ता की पत्नी रीता गुप्ता और दो बेटियां श्रुति और आंकाक्षा घर से फरार हो गई थी.

ड्रग निरीक्षक नरेश मोहन दीपक के अनुसार घर पर पहुंची रेड टीम के ऊपर दोनों बहनों ने तीन कुत्ते छोड़ दिए थे. रेड टीम इन कुत्तों से करीब ढाई घंटे तक जूझती रही. इस दौरान श्रुति और आंकाक्षा ने आसपास की छतों पर दवाओं की बोरियां फेंक कर अपनी मां के साथ फरार हो गई थीं. दोनों बहनें लगभग पांच महीने से फरार थीं. जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. ड्रग निरीक्षक ने बताया कि दोनों बहनें दवाओं की पैकिंग करके ट्रांसपोर्ट तक उन्हें सप्लाई करने में मदद करती थीं.

कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब सात करोड़ का माल सरगना पंकज गुप्ता की निशानदेही पर जब्त किया गया है. अभी तक नसीली दवाओं की तस्करी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दो आरोपी रीता गुप्ता और अनिल करीरा फरार चल रहे है. जल्द ही पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी.