Headlines
Loading...
 अलीगढ़ : जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत, ठेका मालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ : जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत, ठेका मालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ ने बताया कि जहरीली शराब से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार को आसपास के गांव के कुछ लोगों ने लोधा इलाके में अनुबंधित दुकान से शराब खरीदकर पी थी.


आबकारी अधिकारी समेत पांच लोग निलंबित
इस घटना के बाद राज्‍य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में शराब की दुकान के मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना की समयबद्ध मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया गया है और यह जांच अपर जिलाधिकारी स्तर के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा सकता है.

अपर जिलाधिकारी (वित्त) विधान जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की जांच में पाया गया है कि शराब से प्रभावित अधिकतर लोग तीन थाना क्षेत्रों लोढा, खैर और जांवा के हैं. अपर मुख्‍य सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार, आबकारी सिपाही रामराज राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है.


1- नीरज कुमार 28 वर्ष पुत्र सरदार सिंह निवासी अंडला खैर

2- धर्मपाल 45 वर्ष पुत्र रूप चंद निवासी अंडला खैर

3- राकेश 50 वर्ष पुत्र डोरी लाल निवासी कंडला केयर

4- मनोज चौहान 50 वर्ष पुत्र सुखबीर सिंह चौहान निवासी छेरत जवा

5- ओमवीर सिंहः 40 बर्ष पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी छेरत जवां

6- जितेंद्र सिंह 55 वर्ष पुत्र बर्फ सिंह निवासी छेरत जवां

7- सुनील 28 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी करसुआ लोधा

8- महेश 40 वर्ष पुत्र रमेश सिंह निवासी करसुआ लोधा

9- राजेश 35 बर्ष खूबीराम निवासी करसुआ लोधा

10- संतोष 45 वर्ष पुत्र साहब सिंह निवासी करसुआ लोधा

11- जयपाल 65 वर्ष पुत्र मलखान सिंह निवासी करसुआ लोधा

12- सतीश शर्मा 42 वर्ष पुत्र रामपाल शर्मा निवासी करसुआ लोधा

13- इस्लामुद्दीन 65 वर्ष पुत्र मास्टर वसीर निवासी दादरी नोएडा

14- धर्मपाल सिंह 62 वर्ष पुत्र रोशन सिंह निवासी संगोर गभाना

15- राजकुमार 45 बर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी संगोर गभाना

16- आनंदपाल 55 वर्ष पुत्र महावीर निवासी सांगोर गभाना

17- गुरबीर सिंह 38 वर्ष पुत्र राजेंद्र पाल सिंह निवासी नंदपुर पला लोधा

18- महेशचंद्र 38 बर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रामनगला नौझील मथुरा

19- अवनीश 34 वर्ष पुत्र अशोक निवासी कुटिया प्रतापगढ़

20- लल्लन प्रसाद 50 वर्ष पुत्र कमलेश्वर प्रसाद निवासी दामोन समस्तीपुर बिहार

21- हारून 40 वर्ष पुत्र शेर खान निवासी राइट लोधा

22- ताहिर 51 वर्ष पुत्र जमात अली निवासी लाइट लोधा