Headlines
Loading...
अलीगढ़ : प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का बड़ा हिस्सा ढहा , खराब मौसम को लेकर प्रशासन का अलर्ट

अलीगढ़ : प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का बड़ा हिस्सा ढहा , खराब मौसम को लेकर प्रशासन का अलर्ट

अलीगढ । देश के पश्चिमी तट को दहलाने वाले चक्रवाती तूफान ताउते का असर अलीगढ़ में भी पड़ा है। यहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से राहत को मिली है, मगर आम जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। इसी बीच 48 घंटे से लगातार हो रही बरसात में शहर का प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का एक बड़ा हिस्सा गुरुवार तड़के सुबह ढहा गया। अचल सरोवर की तरफ का भाग गिर गया। इससे पास में बने विहिप कार्यालय का छज्जा भी टूटा गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

अलीगढ़ में बारिश के कारण बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र से लेकर 32 केवी व 11 केवी उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की बिजली ब्रेक लगभग आठ घंटे गुल रही। कई इलाकों में तो 11 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों डाउन में बिजली कर्मचारी व अधिकारी आपूर्ति सुदृढ़ करने में जुटे रहे।


अलीगढ़ में खराब मौसम को लेकर प्रशासन ने जनपद में तीन से चार दिन का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग पेड़ के नीचे या खुले आसमान के नीचे नहीं रहें। मौसम वैज्ञानिकों ने अचानक आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान दिया गया है।