Headlines
Loading...
अंबेडकरनगर : अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर । जलालपुर तहसील क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद प्रशासन की तंद्रा भंग हो गई है। गुरुवार को देर शाम तक अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक, आबकारी व पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी की गई। भीटी, अहिरौली, राजेसुलतानपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की गई है पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने की के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में लहंन नष्ट करने का भी दावा किया है। 

इसके अलावा अंबेडकर नगर व आजमगढ़ क्षेत्र की सीमा पर उप जिलाधिकारी तथा पुलिस की मौजूदगी में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को अवैध रूप से बनाई गई शराब को ना पीने के प्रति सजग किया गया। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया गया तथा लोगों से अपील की गई कि वह सरकारी ठेके के अलावा कहीं से भी प्राप्त हुई शराब का सेवन न करें। सबसे ज्यादा बरामदगी राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गढवल,कम्हरिया, ढोलीपुर व इटौरा गांव से की गई है।

 वहीं आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र की मित्तूपुर पुलिस चौकी के निकट मारे छापे में भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रैपर, शीशी, ढक्कन व निर्मित शराब बरामद की गई है। जिस स्थान पर यह बरामदगी की गई है, वह पूर्व में पकड़े गए मोतीलाल गुप्ता का शराब बनाने का अड्डा बताया जा रहा है जो मित्तूपुर पुलिस चौकी से महज 40 से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर भारी मात्रा में सामान नष्ट किए जाने के भी प्रमाण मिले हैं। 

फिलहाल, अम्बेडकर नगर प्रशासन अभी तक शराब से केवल छह मौतों की ही पुष्टि कर सका है, जबकि क्षेत्र में शराब पीने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती लोगों की मौत की खबरें निरन्तर मिल रही हैं।