Headlines
Loading...
अमेठी: रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंची थी बुजुर्ग महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान

अमेठी: रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंची थी बुजुर्ग महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान

अमेठी. यूपी के अमेठी जिले में आरपीएफ के एक जवान ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही बुजुर्ग महिला की जान बचा ली. रेलवे ट्रैक पर लेटी बुजुर्ग महिला ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. तभी सिपाही विनोद यादव की नजर उस पर पड़ी और उसने फौरन महिला को बचा लिया. बुजुर्ग महिला भीमी गांव की रहने वाली है. उसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि महिला गृह क्लेश से नाराज थी


महिला बुधवार सुबह अमेठी रेलवे स्टेशन की पटरी पर गर्दन रख कर लेट गई थी. इसी दौरान प्रतापगढ़ से मालगाड़ी आ रही थी. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के सिपाही विनोद कुमार यादव की नजर रेलवे लाइन पर लेटी महिला पर पड़ी. विनोद यादव ने फौरन महिला की ओर दौड़ लगाई. 100 मीटर दूर महिला को विनोद ने बचा लिया. विनोद ने महिला को ट्रैक से उठाया और किसी तरह से समझा-बुझाकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचाया. इस दौरान मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी रफ्तार काफी कम कर दी और महिला की जान बचाने में सहायता की हैं।


आरपीएफ चौकी पर पूछताछ के दौरान महिला ने अपने को भीमी गांव की निवासी बताया. महिला ने घर से नाराज होकर जान देने की कोशिश की बात बताई. आरपीएफ पोस्ट के कर्मचारियों ने महिला के बताए हुए पते पर सूचना देकर उनके परिजनों को बुलाया और उन्हें समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले किया.