National
आजम खान की फिर तबीयत बिगड़ी, जनरल वार्ड से ICU में शिफ्ट, हालत चिंताजनक
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम खान की तबियत फिर से बिगड़ गई है. जिसके बाद उनको दोबारा आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. मेदांता अस्पताल की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया है कि सपा सांसद आजम खान की तबियत चिंताजनक है लेकिन नियंत्रण में है. क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है.
मेदांता अस्पताल ने बुधवार को आजम खान को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जिसके मुताबिक, सपा नेता आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी का संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इससे पहले अस्पताल की ओर से कहा गया था कि आजम खान का ऑक्सीजन स्तर कम हो गया है. इस वजह से उनको तीन से 5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.
आपको बता दें कि उनको कुछ दिन पहले ही आईसीयू से नाॅर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. तबियत बिगड़ने की वजह से उनको दोबारा आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तबियत बिगड़ने के बाद 9 मई को उनको और बेटे अब्दुल्ला खान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता अस्पताल में तबियत में गिरावट होने की वजह से आजम खान को कोविड आईसीयू वार्ड में हाई ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया था. बाद में जब उनकी तबियत में सुधार आया तो नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया. अब उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी मिला है. जिससे उनकी तबियत चिंताजनक बनी हुई है और आईसीयू में शिफ्ट किया गया है