Headlines
Loading...
बहराइच : महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले एसआई को एसपी ने बनाया चौकी इंचार्ज

बहराइच : महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले एसआई को एसपी ने बनाया चौकी इंचार्ज

बहराइच । शादी समारोह से लौट रही महिला का गहने से भरे पर्स को एक घंटे के अंदर ढूंढ़कर वापस करने वाले एसआई को एसपी सुजाता सिंह ने चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी है। एसपी के इस पहल को देखकर विभाग के अन्य पुलिसकर्मी काफी खुश है। एसपी ने कहा कि काम करने वाले को पहले मौका दिया जाएगा। लखीमपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा रामलोक निवासी मंजू मिश्रा शादी समारोह में गोंडा आई थी। वह शनिवार को वापस लौट रही थी, तो गोंडा-बहराइच हाईवे पर कहीं गहने से भरा पर्स गिर गया था। पीड़ित महिला रोते हुए कोतवाली पहुंची थी तो कोतवाल ने एसआई अनुराग प्रताप सिंह को पर्स ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी थी। एसआई ने एक घंटे के अंदर पर्स ढूंढ़कर महिला को वापस कर दिया था। महिला के चेहरे की मुस्कान बनने वाली पुलिस की सराहना के बाद एसपी सुजाता सिंह ने रविवार को एसआई को जरवल चौकी कस्बा का चौकी इंचार्ज बनाया है। इससे पहले वह देहात कोतवाली में तैनात थे।

 दो थानाध्यक्ष समेत पांच निरीक्षक के तबादले एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि जरवलरोड थानाध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी को रानीपुर थानाध्यक्ष बनाया है। एसपी वाचक रहे शमशेर बहादुर सिंह को जरवलरोड थानाध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव सेल प्रभारी चौथीराम यादव को प्रभारी एएचटीयू, रानीपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार को सम्मन सेल प्रभारी व सम्मन सेल प्रभारी निसार हुसैन को एसपी वाचक बनाया गया है।