Headlines
Loading...
बस्ती : ब्लैक फंगस का कहर जारी , तीन मरीजों में एक की मौत

बस्ती : ब्लैक फंगस का कहर जारी , तीन मरीजों में एक की मौत

बस्ती । महामारी घोषित किए जा चुके ब्लैक फंगस के तीन मरीज बस्ती में भी चिह्नित हुए हैं। इनकी रिपोर्ट लखनऊ से सीएमओ कार्यालय को मिली है। इनमें से एक महिला मरीज की रविवार को मौत हो गई। एक मरीज का लखनऊ में इलाज चल रहा है तो तीसरे मरीज की खोज की जा रही है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने तीन केस मिलने की पुष्टि की है। संबंधित सूचना महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश को भेजने के साथ ही विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

एसीएमओ डॉ. एफ हुसैन बताया कि लखनऊ से मिली सूचना के अनुसार सीएचसी कुदरहा क्षेत्र के शिवपुर की रहने वाली महिला दुर्गावती (65), सीएचसी रुधौली क्षेत्र के गाजीपुर निवासी सेराज अहमद व एक अन्य मरीज राम नरायन है। रामनरायन का पता ज्ञात नहीं हो पाया है। इनके बारे में सूचना जुटाई जा रही है। दुर्गावती को करीब 10 दिन पहले बुखार की समस्या होने पर गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत खराब होने पर उन्हें परिजन लखनऊ के निजी अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। दूसरे मरीज सेराज अहमद का लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। कुदरहा व रुधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मरीजों के बारे में सूचना देते हुए बेसिक जानकारी मांगी गई है। क्षेत्रीय बीएचडब्ल्यू, एएनएम को निर्देशित किया गया है। एसीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मरीजों से संबंधित सूचना महानिदेशक को भेजी गई है। दवाओं आदि की उपलब्धता के लिए पोर्टल पर विवरण अपलोड कर दिया गया है।