![बस्ती : बदला लेने के लिए बहन ने प्रेमी को कह भाई को उतारवाया मौत के घाट](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgEhRLoElj9zi4QesEH8rxDylfxU0OsiXJQt19b7hsw4JBeVqQi8TIzvofSNykzozeeW5CrKf1HN6a4OBCVdSyYY2AE2ne0Lw6_TU8mc4BKRMvCas-V9h44D3kK-i8Ji4YsozHnN-tKVFA/w700/1621174827909585-0.png)
UP news
बस्ती : बदला लेने के लिए बहन ने प्रेमी को कह भाई को उतारवाया मौत के घाट
बस्ती । जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा में ढाई वर्ष के मासूम रितेश की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए रविवार को महिला समेत दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक पड़ोस की महिला और गांव का ही महिला का प्रेमी युवक शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि टॉफी दिलाने के बहाने वह ढाई साल के रितेश को साइकिल पर बैठाकर ले गया और वहां गला दबाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तार महिला पार्वती के घर से पुलिस ने बालक रितेश का चप्पल व हत्यारोपी संदीप चौहान की साइकिल बरामद कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में उसने गुनाह कबूल करते हुए बच्चे के छिपाए गए शव को भी बरामद कराया। इस मामले में पुलिस ने पार्वती और संदीप के विरूद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को घटना में आरोपी संदीप को खाजेपुर मोड़ से और पार्वती को उसके घर दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा से गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ने अपना आरोप कबूल कर लिया है।
पुलिस ने रितेश के मौत का वास्तविक कारण आरोपी पार्वती और मृत रितेश के परिवार के घर से दो माह पहले झगड़ा बताया जा रहा है जिसे उस समय पुलिस ने शांत करा दिया था। लेकिन झगड़े से आहत हुई पार्वती ने मन में गांठ बना लिया था। उसने बदला लेने के लिए रितेश की हत्या जैसा जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया। झग़ड़े का मूल कारण पार्वती का रितेश के चचेरे भाई संदीप से अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। जिस पर रितेश की मां की ओर से आपत्ति जताए जाने पर ही दो माह पहले झगड़ा हुआ था। तभी से पार्वती अपना बदला लेने की फिराक में थी लेकिन कोई यह नहीं जानता था कि पार्वती इस बात का बदला बच्चे को मार कर लेगी।