Headlines
Loading...
बंगाल : तापमान के गिरने का सिलसिला जारी , बारिश के बन रहें आसार

बंगाल : तापमान के गिरने का सिलसिला जारी , बारिश के बन रहें आसार


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही तापमान भी लगातार गिर रहा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि शुक्रवार को दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान भी 31.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। फिलहाल बंगाल में बारिश जारी रहेगी और तापमान भी सामान्य से नीचे ही रहने वाला है।

 अपेक्षित आद्रता 93 फ़ीसदी के अधिकतम स्तर पर है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान लगा था लेकिन इस बार चक्रवात की वजह से जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है।