UP news
Bhadohi Panchayat Chunav Result 2021 : जनपद में प्रधान पदों के नतीजा आना शुरू , बस कुछ ही देर में आएगा परिणाम
भदोही । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतों की गणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले की 79 न्याय पंचायतों में 158 टेबल पर मतों की गणना की जाएगी। खुलने के पहले मतपेटिका को सेनिटाइज किया गया। दो शिफ्ट में कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविडि गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है।
औराई ब्लॉक में प्रधान पद के लिए न्याय पंचायत कैयरमऊ के हथियाडिल गांव के आशीष कुमार ने 605 वोटों में 240 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए। निकटतम प्रतिद्वंदी ललिता देवी 201 पाकर दूसरे नंबर पर रहीं।
जिला पंचायत की 26, प्रधान पद के 545 और क्षेत्र पंचायत के 655 सीटों पर 15 अप्रैल को वोट डाले गए थे। 14, 320 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटिका में बंद हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश पर प्रत्येक न्याय पंचायत में दो- दो टेबल लगाए जाएंगे। एक टेबल पर पांच कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। कर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्ट में लगाई जाएगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया आयोग के निर्देश पर कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बगैर मास्क किसी भी अभिकर्ता अथवा कर्मचारी को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बताया कि एक गांव की गणना में करीब दो घंटे लगेंगे।
जिले की 546 प्रधान, 661 क्षेत्र पंचायत और 26 जिला पंचायत के अलावा 6848 ग्राम पंचायत सदस्य सीट पर ताल ठोंक रहे 14 हजार उम्मीदवारों की मतपेटिका में कैद हुई किस्मत रविवार को खुल चुकी है। किसके सिर जीत का ताज बंधेंगा उस पर फैसला हो जाएगा। प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है। जीत-हार को लेकर पूरे दिन तक मंथन चलता रहा।