Headlines
Loading...
Bhadohi Panchayat Chunav Result 2021 : 378 प्रधान और 336 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा को झटका

Bhadohi Panchayat Chunav Result 2021 : 378 प्रधान और 336 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा को झटका

भदोही । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रविवार को सुबह आठ बजे से चल रही मतों की गिनती में सोमवार को 11 बजे तक 378 प्रधान और 336 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। विकास खंड सुरियावां में मतगणना समाप्त हो गया। इस क्षेत्र में तीन जिला पंचायत सीट पर भी भाजपा से बगावत ताल ठोंक रहे विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे चंद्रभूषण तिवारी पप्पू और आशीष सिंह और ज्योति निर्वाचित हो गई।

सुरियावां विकास खंड से भाजपा का सफाया हो गया। इसके अलावा 23 सीटों पर मतों की गिनती जारी है। विकास खंड ज्ञानपुर में 92 के सापेक्ष 52, भदोही में 108 के सापेक्ष 77, औराई विकास खंड के125 में 88, डीघ के 98 में 62, सुरियावां के सभी 65 और अभोली विकास खंड के 56 गांव के सापेक्ष 34 प्रधान विजयी घोषित किए गए हैं। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एक-दो सीट पर आगे चल रहे हैं जबकि अन्य सीटों पर करारी हार मिल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेक्षक राजेंद्र पैंसिया, डीएम आर्यका अखौरी, प्रभारी एसपी अनिल कुमार पांडेय लगातार भ्रमण करते रहे। 


कोविड गाइडलाइन का खुला उल्लंघन किया गया। मतगणना स्थल के आस-पास बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ लगी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक सभी गांवों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अब तक 69 फीसद गांवों की गणना हो चुकी है। मतों की गणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। चेताया गया किसी ने भी जुलूस निकाला तो सख्त कार्रवाई होगी।