Headlines
Loading...
भदोही : ऊंच थाने में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

भदोही : ऊंच थाने में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

भदोही : उत्तर प्रदेश लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम में एक ओर जहां प्रशासन लगा हुआ है तो अन्य लोग भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार को ब्रह्मर्षि आश्रम हंडिया, प्रयागराज के स्वामी ताड़केशरण महाराज की ओर से ऊंज थाना सहित कई अस्पताल व गांवों में भ्रमण कर सैनिटाइजेशन का काम कराया गया।

स्वामी जी के नेतृत्व में निकले लोगों ने ऊंज थाना, वहिदा नगर में स्थित अस्पतालों से लेकर वहीदा नगर, सुभाष नगर बाजार, भैरोपुर सहित अन्य गांव को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन व मास्क आदि वितरण के लिए प्रत्येक सुविधा संपन्न व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

 उन्होंने लाकडाउन का पालन करने पर जोर दिया। कहा कि कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करके कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग व थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ की धुलाई करते रहें। अभियान में शशिधर चौबे, घनश्याम शुक्ल, भारत भूषण सिंह, रौनक चौबे, नीरज तिवारी व अन्य थे.