Headlines
Loading...
भदोही : ज्ञानपुर में तमंचा के बल पर युवती से दुष्कर्म, अभियुक्त फरार

भदोही : ज्ञानपुर में तमंचा के बल पर युवती से दुष्कर्म, अभियुक्त फरार

भदोही : गोपीगंज नगर के एक मोहल्ले में तमंचा सटाकर पड़ोसी युवक ही एक युवती संग दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। भयभीत पीड़िता तीन माह बाद गर्भवती होने पर घटना की जानकारी परिजनों को दिया । इसकी भनक लगते ही युवक फरार हो गया। पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं जानकारी के अनुसार पीड़िता के माता-पिता नहीं है। वह अपने चाचा के साथ घर पर रहती है। पड़ोस में ही एक दुकान है, जहां पर युवती प्रतिदिन सामान लेने जाती थी। इसी बीच युवक ने तमंचा सटाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी दी कि वह किसी से भी इस बात की जानकारी नहीं देगी। यदि दिया तो जीवन से हाथ धोना पड़ेगा। भयभीत युवती इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। वह लगातार उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करता रहा।

 रविवार को जब उसके पेट में दर्द उठा और उल्टी होनी शुरू हुई तो जांच कराया गया तो जांच में युवती गर्भवती मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। चाचा ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।