Headlines
Loading...
बाघ और जंगली सूअर के बीच ‘खूनी जंग’ फिर मगरमच्छ ने किया कुछ ऐसा, देखें तस्वीर थम जाएंगी आपकी सांसें!

बाघ और जंगली सूअर के बीच ‘खूनी जंग’ फिर मगरमच्छ ने किया कुछ ऐसा, देखें तस्वीर थम जाएंगी आपकी सांसें!

वायरल स्कैन : जंगल का अपना एक अलग अलग कानून होता है. जिसके तहत जानवरों को शिकार के तहत और शिकार के दौरान अपनी नाक कान और आंख सब खुली रखनी पड़ती है. जिसके बाद ही उन्हें जिंदा रहने के लिए भोजन मिल पाता है. लेकिन क्या हो जब शिकार एक हो और शिकारी दो? ऐसे में शिकार किसका होगा. हाल के दिनों में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी जंगल के कानून को समझ जाएंगे.

हम सभी जानते है कि जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन बाघ की भी पैंठ जंगल में कुछ कम नहीं होती है. इसकी एक दहाड़ सुनकर सारा जंगल के बड़े से बड़े जानवर का पसीना छूट जाता है, लेकिन क्या हो जब बाघ के मुंह से ही कोई शिकारी उसका शिकार छीनने की कोशिश करे तो? जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने इस तस्वीर में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बाघ ने जंगली सूअर को अपने मुंह में दबा रखा है और उसका शिकार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन तभी पीछे से एक मगरमच्छ आता है और वह उस पर हमला करने के लिए बैठ जाता है. इस बात को बाघ बड़ी बखूबी तरीके से समझ जाता है कि अगर अब यहां पंगा हुआ तो उसके हाथों से शिकार चला जाएगा ऐसे में बाघ ने सब्र का दामन थामकर अपने शिकार को लेकर साइड को ले गया.
इस तस्वीर को देखने के बाद एक बात तो तय है कि भले ही खारे पानी राजा मगरमच्छ हो! लेकिन जमीनी लड़ाई में मगरमच्छ की बाघ के सामने कोई बिसाद नहीं है! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indian_wildlifes नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.