Headlines
Loading...
चंदौली : तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

चंदौली : तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

चंदौली । सकलडीहा थाना क्षेत्र में कृषि कानूनों का विरोध में किसानों के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध जताया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। तीनों कानून वापस लेने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा सरकार को किसानों के हित से कोई लेना देना नही है। एक ओर जहां कोरोना के नाम पर किसान से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान हैं। दूसरी ओर बढ़ती मंहगाई से गरीब व मध्यम वर्ग कराह रहा है। भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत एवं मजदूर सभा व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन और इंकलाबी नौजवान सभा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया। रमेश राय, मंगल राजभर, सारनाथ, तेजू, गया, विजई प्रसाद, शिवा, मानकुंवर देवी, भाकियू के मंडल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र तिवारी, रामअवतार सिंह, मनोज यादव, शिवपूजन शर्मा, राधेश्याम शुक्ला आदि थे।