Headlines
Loading...
चंदौली : हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे मकान को जेसीबी से ढहाया

चंदौली : हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे मकान को जेसीबी से ढहाया

चंदौली । नियामताबाद ब्लॉक के पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के ताहिरपुर में नेशनल हाईवे सात के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे एक मकान को एसडीएम विजय नारायण सिंह ने जेसीबी की मदद से शुक्रवार को ढहवा दिया। साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा । नेशनल हाईवे संख्या सात के चौड़ीकरण का कार्य करीब ढाई वर्ष से चल रहा है। जिसकी जद में आने वाले निर्माण को वैधानिक नोटिस देकर हटाया गया था।

 वही जिन भू-स्वामियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया उन्हें प्रशासन ने हटा दिया। ताहिरपुर गांव के समीप आराजी संख्या 22 में गांव के ही रामधनी का मकान बना हुआ था। विभागीय लोगों के अनुसार वह जमीन सरकारी है। जिसपर बने मकान का मुआवजा तो दिया गया लेकिन जमीन सरकारी होने के कारण जमीन के मुआवजे का प्रावधान नहीं है। इसलिए उसका मुआवजा भवन स्वामी को नहीं दिया गया। 


भवन स्वामी रामधनी के मकान का मुआवजा उसके नाम से तो बन गया लेकिन मकान पर दावा करते हुए गांव के ही रामनरेश व अन्य लोगों ने एसडीएम कोर्ट में करीब दो माह पूर्व आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी आड़ में भवन स्वामी मकान खाली नहीं कर रहा था। मकान के नहीं हटने से नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में भी बाधा आ रही थी। कार्यदायी संस्था ने इसकी सूचना पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन को दी।

 जिस पर एसडीएम विजय नारायण सिंह शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने उक्त मकान को जेसीबी से जमींदोज करवा दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के सामने उनकी एक न चली। इस दौरान मौके पर तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया, औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय, लेखपाल राकेश सिंह, शैलेंद्र शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।