UP news
चंदौली : बैंक खाते से निकाले गए पैसे को साइबर क्राइम सेल पुलिस ने दिलाया वापस
चंदौली । जिले में बैंक खाते से जालसाजी कर लोगो के गाढ़ी कमाई को जालसाजों द्वारा खाते से रुपए निकालने की घटना सामने आने के बाद जिले के साइबर क्राइम सेल ने तत्परता के साथ खाते की जांचकर जालसाजो के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई . वहीं पीड़ित के खाते से गायब रुपए को भी वापस कराया गया है ।
बता दें कि जिले के चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 9 निवासी वैभव मिश्र पुत्र स्व० प्रेम नारायण मिश्र ने शिकायत प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गूगल पेय से पैसा ट्रांसफर करने के दौरान मेरे बंधन बैंक के अकाउंट से 19867 रुपए जालसाज द्वारा धोखे से निकाल लिया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश में साइबर क्राइम सेल चंदौली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाता में कुल 19867 रुपए वापस कराया गया। इस दौरान साइबर क्राइम पुलिस टीम अधिकारी चंदौली निरीक्षक अतुल नारायण सिंह, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश सरोज, कांस्टेबल नीरज मिश्रा की टीम ने सराहनीय कार्य को अंजाम दिया ।