
UP news
चंदौली : कोरोना महामारी अधिनियम में चार दुकानदारों पर पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
ईद के मौके पर लोग खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे है। वहीं सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए जिला प्रशासन दुकानों को बंद करा रहा है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में व्यवसायी चोरी-छिपे शटर गिराकर दुकानदारी कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम ज्वाइंट मजिस्टे्ट पीपी मीणा ने कोविड प्रोटोकाल और धारा 144 के उल्लंघन में कस्बा के दो व्यापारियों मुकदमा दर्ज कराया और जेल भेज दिया।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन स्तर पर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिला प्रशासन लोगों से शारीरिक दूरी के साथ घरों में रहने की अपील कर रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए है।