Headlines
Loading...
चंदौली : कोरोना महामारी अधिनियम में चार दुकानदारों पर पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा

चंदौली : कोरोना महामारी अधिनियम में चार दुकानदारों पर पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा


पीपीडीयू नगर  : कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी शुक्रवार को नगर में दो कपड़ा दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थी। शाम के वक्त 9 दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। उधर सकलडीहा एसडीएम ने दुकान खोलने पर दो दुकानदारों पर मुगलसराय थाना पुलिस और मुकदमा दर्ज कराया और जेल भेज दिया। कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में खलबली मच गई।

ईद के मौके पर लोग खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे है। वहीं सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए जिला प्रशासन दुकानों को बंद करा रहा है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में व्यवसायी चोरी-छिपे शटर गिराकर दुकानदारी कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम ज्वाइंट मजिस्टे्ट पीपी मीणा ने कोविड प्रोटोकाल और धारा 144 के उल्लंघन में कस्बा के दो व्यापारियों मुकदमा दर्ज कराया और जेल भेज दिया।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन स्तर पर कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया है। जिला प्रशासन लोगों से शारीरिक दूरी के साथ घरों में रहने की अपील कर रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए है।