
UP news
चंदौली : प्रधान प्रत्याशी के कुत्ते कर रहे प्रचार, नौ को नौगढ़ में है मतदान
चंदौली । प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद नौगढ़ के परसहवां ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी का प्रचार एक कुत्ता कर रहा है। इस गांव में 9 मई को चुनाव होगा। कोविड के चलते चकरघट्टा पुलिस सख्ती बरत रही है। इससे प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, निर्वाचन आयोग को भी भेजी गई है।
उम्मीदवार कुत्तों पर अपने पोस्टर और पर्चे चिपका रहे हैं और उन्हें इधर-उधर घूमने दे रहे हैं। एक उम्मीदवार ने कहा कि “आदर्श आचार संहिता में ऐसा कोई नियम नहीं है जो उन्हें प्रचार के दौरान आवारा कुत्तों का उपयोग करने से रोकता है। वे किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। दरअसल वे कुत्तों को हर दिन भोजन कराते हैं। उनके विचार से मतदाता भी इनके प्रति आकर्षित होते हैं। नौगढ़ के कई इंटरनेट मीडिया ग्रुपों में कुत्तों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। चुनाव के दौरान इसी तरह के स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं। जो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के इस तरीके का सहारा ले रहे हैं उन पर पुलिस का भी ध्यान नहीं है।